- This event has passed.
Event 5
लोक, बियांड फ़ोल्क पुस्तक पर चर्चा का आयोजन
नयी दिल्ली।
हॉउस ऑफ पॉलिटिकल एम्पोवेर्मेंट शोध एवं नवाचार संस्था (होप) के तत्वाधान में दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थित सत्यकाम भवन में प्रज्ञा प्रवाह के अखिल भारतीय संयोजक जे. नन्दकुमार जी के द्वारा लिखित पुस्तक पर चर्चा का भव्य एवं आलोकित आयोजन किया गया। इस आयोजन में कार्यक्रम के सभापति दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह जी ,विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह और मुख्य अतिथि साथ ही पुस्तक के लेखक जे. नन्दकुमार जी मंचासीन रहे । डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि यह पुस्तक लोक की एक नवीन व्याख्या करती है . दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो योगेश सिंह ने कहा की यह पुस्तक नई पीढ़ी को लोक के वास्तविक मायने बताती है जो आधुनिक समय में और अधिक प्रासंगिक है .प्रख्यात राजनीतिक वैज्ञानिक, वर्तमान में दिल्ली विश्वविद्यालय (दक्षिण परिसर) के निर्देशक प्रो. श्री प्रकाश सिंह जी की उपस्थिति और उनके विचार इस परिचर्चा को और समृद्ध बनाया । इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में होप के संरक्षक और निर्देशक दिग्विजय सिंह तथा अंनत प्रकाश एवं अन्य होप के सम्मानित सदस्य की अहम भूमिका रही। होप के शोध एवं प्रकाशन विभाग के संयोजक डॉ. कुँवर प्रांजल सिंह ने कहा की यह पुस्तक लोक और फ़ोल्क की स्थापित धारणाओं से परे राष्ट्र संस्कृति को समझने का रोचक प्रयास है। होप संस्था साहित्य, शोध, संगोष्ठी, वाद संवाद एवं ट्रेनिंग के माध्यम से पंक्ति में खड़े आख़िरी व्यक्ति तक पहुँचने का माध्यम है।