Loading Events
  • This event has passed.

Event 12

January 6, 2024

प्रख्यात रूसी चित्रकार सियरन ने एक बार कहा था कि “भारत कितना अविश्वसनीय देश है, जिसने अपनी सभ्यता के चरम पर भगवान् बुद्ध को पैदा किया है , जबकि इसने अपने सबसे निचले चरण में भी महात्मा गाँधी को पैदा किया है। ” यह दुनिया भर में मानव जाति के विकास में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की विरासत का प्रतिक है। हमारा देश अपने विरासत से लेकर अबतक लोकतंत्र को सफलता पूर्वक फलीभूत किया है और लोकतंत्र का सबसे मजबूत स्तम्भ देश के विकास से जुड़े पंक्ति के सबसे अंतिम व्यक्ति तक संवाद स्थापित करना है।
फलस्वररूप HoPE रिसर्च एंड इनोवेशन फाउंडेशन ने मानव और देश के विकास में लोकतंत्र और संवाद को दो महत्वपूर्ण स्तम्भ समझते हुए कर्तव्यनिष्ठा से
नव वर्ष में ग्रासरूट्स आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन अलीपुर खुर्द गांव, मुज़फ़्फ़रनगर में किया। इस कार्यकर्म के दौरान एसडीएम आदित्य प्रजापति जी और प्रधान उर्मीला देवी जी से विशेष बातचीत कर क्षेत्र के विकास में आवश्यक पहलुओं पर ध्यान आकर्षित किया।

January 6, 2024
Event Category: