Event 4

As a tribute to Shri Pramod Mahajan Ji,today HoPE Research and Innovation Foundation Launched its Digital Empowerment program ‘जुड़ाव’

We aim to empower daily wage earners digitally by providing them ‘Smart Phones’ and enabling them for ‘Digital India’.
wearehope.in

We at HoPE Research and Innovation Foundation have identified certain core areas to focus on and this is one such initiative to enhance capabilities through opportunity.
We tried to reach out to Pravasi daily wage earners and help them access all kind of Digital platforms.

We look forward to your constant support and guidance

हाउस ऑफ पोलिटिकल इमपॉवरर्मेंट (HoPE) शोध एवं नवाचार संस्थान द्वारा आज भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान राजनीतिज्ञ अपने समय के चाणक्य तथा देश मे सेल्यूयर क्रांति के जनक स्वर्गीय प्रमोद महाजन के 16वें पुण्यतिथि पर देश के प्रति उनके समर्पण तथा उनके कार्यशैलियता को याद करते हुए दिल्ली मे रह रहे प्रवासी दैनिक मजदूरों , रिक्सा चालकों तथा रेहरी-पट्टी वालों के बीच स्मार्टफोन का वितरण किया गया। ताकि देश मे हो रहे डिजिटल क्रांति मे वह भी समाज के हर मध्यम और उच्च वर्गों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के सपनों का भारत जिसमे सबका साथ,सबका विकास और सबका विश्वास समाहित है में अपना भी अमूल्य योगदान कर सकें। इस कार्यक्रम का मुख्य लक्ष्य समाज के हर तबके को डिजिटल सशक्तिकरण के साथ जोड़ना है।मोबाईल फोन वितरण के बाद सभी लोगों को होप के सदस्यों के द्वारा उन्हे मोबाईल तथा डिजिटल पेमेंट का उपयोग एवं उससे मिलने वाले लाभों से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया तथा डिजिटल इंडिया को लेकर जागरूक किया गया।